Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हल्ला बोल, ‘सपा के समय में अराजकता का माहौल…’

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार (8 मई) को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भदोही जनपद पहुंचे। भदोही में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को साधने की कोशिश की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, कांग्रेस के शासन में यह कभी सम्भव नहीं हो पाया। मोदी सरकार ने पल भर में धारा-370 हटाने का तो वहीं बिना भेदभाव मुस्लिम बहनों के हित में तीन तलाक का कानून बनाने का काम किया। कांग्रेस प्रभु राम के अस्तित्व पर ही सवाल कर रही थी, हमारी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवा रही है। यही नहीं सरकार 80 करोड़ देशवासियों को राशन मुहैया कराने के साथ विकास के नए आयाम हासिल कर रही है।

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तब के समय में अराजकता का माहौल होता था, सपा ने अपराधियों को सींचने और पल्लवित करने का काम किया। लेकिन योगी सरकार में माफिया भय में हैं, व्यापारी सुरक्षित और स्वतंत्र हैं। आम जनता के बीच आज भयमुक्त वातावरण कायम हुआ है। बता दें कि भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका अंतर्गत रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में वोट करने की अपील की।

सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ बीजेपी की लहर चल रही है। विपक्षी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए ही नहीं निकल रहे हैं, क्योंकि उनके पास आज कोई मुद्दा ही नहीं है।

(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यह सपा-बसपा के कचड़े व अराजकता को साफ करने का चुनाव हैः सीएम योगी

Related Articles

Back to top button