बड़ी ख़बर

Anurag Thakur: सरकार ने विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ओवरसाइट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होने मौका दिया

केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag thakur) ने कहा है कि सरकार ने विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ओवरसाइट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होने का एक मौका दिया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। कल शिमला में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सभी की शिकायतें सुनीं और बात करने के बाद समिति का गठन किया। उन्होंने बताया कि पहलवानों ने समिति में बबिता फोगाट को शामिल करने को कहा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। खेल मंत्री ने फिर कहा कि खेल और खिलाड़ियों की भलाई ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

ये भी पढ़ें: Anurag Thakur attacks Congress: ‘भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिर डर किस बात का?’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज

Related Articles

Back to top button