Advertisement

Anurag Thakur attacks Congress: ‘भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिर डर किस बात का?’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज

Anurag Thakur attacks Congress
Share
Advertisement

Anurag Thakur attacks Congress: कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेरॉल्ड केस में हो रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें। कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं बचा है।

Advertisement

‘भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिर डर किस बात का?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके राज्यों में एक बाद एक हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। वे वहा लोगों के भलाई के काम देखने के बजाय कानून व्यवस्था को बनाने का बजाय दिल्ली में आकर डेरा जमाए हैं। ये कांग्रेस का डर साफ दिखाता है कि घोटाले परिवार और पार्टी ने किए हैं।

करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है

वहीं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए।

Read Also:- PMLA एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, SC ने कहा-ED को गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने का अधिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *