बड़ी ख़बर

आनंद मोहन की रिहाई पर डीएम जी कृष्णैय्या की पत्नी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की सहरसा जेल से रिहाई के बाद गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या के परिवार की तरफ से पहला बयान है। उनकी पत्नी उमा देवी और बेटी निहारिका ने बिहार सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने की अपील की है। गोपालगंज के डीएम की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा हुई थी लेकिन बिहार सरकार ने नियमों को बदलते हुए आज सुबह आनंद मोहन को रिहा कर दिया।

समाज में सही संदेश नहीं जाएगा

जी कृष्णैय्या का परिवार इस फैसले से बेहद नाराज और दुखी है। कृष्णैय्या की पत्नी उमा देवी ने कहा कि इस तरह फैसले से समाज में सही संदेश नहीं जाएगा और अधिकारियों का मनोबल गिरेगा। वहीं उनकी बेटी ने इस सवाल पर कि आनंद मोहन का परिवार भी पिछले कई वर्षों से दुख झेल रहा है, कहा कि दोनों परिवारों के दर्द की तुलना नहीं हो सकती।

आनंद मोहन सुबह 6.15 बजे रिहा

आपको बता दें कि आनंद मोहन को आज सुबह 6:15 बजे ही जेल से रिहा कर दिया गया। आनंद मोहन की रिहाई के दौरान अधिक भीड़ होने की आशंका जताई जा रही थी, लिहाजा एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया और उन्हें सुबह ही जेल से छोड़ दिया। बिहार सरकार ने हाल ही में आनंद मोहन के सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था।

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद आनंद मोहन 16 साल बाद हुए रिहा, DM की हत्या के मामले में मिली थी सजा

Related Articles

Back to top button