
मऊ जनपद में नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर सपा पार्टी के कार्यकर्ता नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए लखनऊ के सपा कार्यालय पर जमे रहे। प्रत्याशी जैसे ही अरशद जमाल का टिकट काट कर आविद अख्तर को टिकट दिया गया तो सपा पार्टी के प्रत्याशियों में शुरू हो गई। बगावत आबिद अख्तर ने अपना नामांकन दाखिल किया, तो दूसरा पक्ष लखनऊ कार्यालय पर5 बजे तक आश लगाए वहीं टिका रहा कि उसे टिकट मिल जायेगा।
अरशद जमाल 5 बजे तक कार्यालय पर रहे डटे लेकिन उनका बुलावा नहीं आया। तो वह बागी बन गये और बसपा में शामिल हो गए। जब आबिद अख्तर से पुछा गया कि आप का प्रचार करने अखिलेश यादव आयेंगे। तो उन्होंने कहा कि जरूर आयेंगे और हम नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी जितेंगे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आजमगढ़ में उप लोकसभा चुनाव जैसा तो नहीं करेंगे।
जिससे धमेंद्र यादव चुनाव हार गए और ओमप्रकाश राजभर ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा कि एसी में बैठकर चुनाव जीतना चाहते थे। इसलिए चुनाव धमेंद्र यादव चुनाव हार गए अगर प्रचार किये होते, तो चुनाव नहीं हारते उसका जबाब देते हुए आबिद अख्तर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर उल्टा सीधा बोलते रहते हैं।
तो वहीं बागी अरशद जमाल ने सपा पार्टी के अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो प्रत्याशी आबिद अख्तर को टिकट दिया है, वह डमी प्रत्याशी है। तो वहीं जिलाध्यक्ष सभापति के टिकट को लेकर हुई हेराफेरी को लेकर सपा पार्टी के कार्यालय पर मचा भगदड़ भागते नजर आए।
रिपोर्ट: उमाकांत त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:UP: कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने की कार्रवाई