बड़ी ख़बर

Corona Cases: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले

Corona Cases: भारत में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65 हजार 286 हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,31,230 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.48 करोड़ हो गई है। आपको बता दें कि दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly positivity rate) 5.32 प्रतिशत थी।

देश में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि भारत में 17 अप्रैल को 9,111, 16 अप्रैल को 10,093 और 15 अप्रैल को 10,753 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

पंजाब में दर्ज हुए 467 मामले Corona Cases

बात करें पंजाब की तो पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 467 नए मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1767 हो गई है। हालांकि राहत की खबर ये है कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मोहाली में 111, लुधियाना में 42, फाजिल्का में 46, बठिंडा, पटियाला में 31-31, होशियारपुर में 15, कोरोना के मामले दर्ज किए गए।

राजधानी दिल्ली में दर्ज हुए 1767 मामले Corona Cases

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 हजार से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1767 नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना के 377 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 124 मरीज आईसीयू पर, 46 मरीज वेंटिलेटर पर और 357 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें: Apple के पहले स्टोर की शुरुआत पर लगी लंबी कतारें

Related Articles

Back to top button