“यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते”-CM Yogi

पुलिस हिरासत में तीन युवकों द्वारा गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अब कोई भी माफिया या अपराधी उद्योगपतियों को डरा नहीं सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “2017 से पहले प्रदेश दंगों के लिए बदनाम था। 2012 से 2017 के बीच राज्य में 700 से ज्यादा दंगे हुए। लेकिन 2017 के बाद एक भी दंगा नहीं हुआ। पहले कई जिलों के नाम से ही डर लगता था। अब डरने की कोई जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले राज्य की अस्मिता का संकट था.. आज राज्य अपराधियों के लिए संकट बनता जा रहा है। अब कोई अपराधी प्रदेश के किसी कारोबारी को डरा-धमका नहीं सकता।”
आदित्यनाथ लखनऊ और हरदोई जिलों में कपड़ा पार्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ को 3 युवकों ने गोलियों से भुन दिया था। ये घटना उस समय हुई, जब अतीक और अशरफ मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनपर जानलेवा हमला कर, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।