Uttar Pradesh

UP: चिकित्सक के आवास में घुसे चोर, डबल बैरेल का लाइसेंसी बंदूक लेकर हुए फरार

यूपी के भदोही से खबर है जहां, गोपीगंज नगर के झिलियापुल के पास जीटी रोड किनारे स्थित प्रमुख चिकित्सक डॉ. एन.ए. खान के आवास में चोर दुस्साहसिक तरीके से घुस गए। जिसके बाद चोर आलमारी तोड़ कर उसमें रखे किमती कपड़ों के साथ डबल बैरल का लाइसेंसी बंदूक उठा ले गए। चोरी की सूचना पर गोपीगंज थाना पुलिस डाग स्क्वायड आदि का सहारा लेकर छानबीन कर रही है।

भदोही के गोपीगंज नगर स्थित प्रमुख चिकित्सक के झिलियापुल स्थित आवास में चोर पीछे से बाउड्रीवाल फादकर छत पर चढ़ कर सीढ़ी से मकान के दाखिल हो गएl चिकित्सक के कमरे को बाहर से बंद कर बगल के कमरे का खिड़की उखाड़ दिया। अंदर घुस कर गोदरेज की आलमारी बाहर निकाल ले गए।

पेड़ के नीचे सुनसान स्थान पर आलमारी तोड़ उसमे रखे कीमती कपड़े आदि के साथ लाइसेंसी बंदूक व एयरगन उठा ले गये l भागते समय एयर गन मकान के बाहर छोड़ दिया थाl सहरी करने के लिए उठे चिकित्सक दंपति की नजर कमरे की उखड़ी खिड़की पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।

चोरी जानकारी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के निर्देश पर गोपीगंज कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, फोरेंसिस टीम व डाग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। घर के पास शराब की बोतल मिलने से आंशका जाहिर की जा रही है कि पहले शराब पीने के बाद चोर अंदर घुसे थे।

रिपोर्ट – रामकृष्ण पांडे

ये भी पढ़ें:UP: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में 05 गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button