Uttar Pradesh

Sambhal: दिव्यांग के साथ हैवानियत, दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

संभल में दबंगों ने दिव्यांग के साथ हैवानियत की हदें पार की है। दबंग पिता और पुत्र ने दिव्यांग को जमीन पर पटक कर बेरहमी से पीटा है। लाठी-डंडों के साथ दिव्यांग को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।

दिव्यांग को बेरहमी से पीटने का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मंडी किशनदास सराय का है, जहां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में रात के घने अंधेरे में दबंग एक दिव्यांग को बेरहमी से पीट रहे हैं।

हाथों में लाठी डंडे लेकर दिव्यांग को बेरहमी से पीटा जा रहा है। यही नहीं अश्लील गालियों का भी प्रयोग किया गया है। दिव्यांग को लाठी-डंडों से पीटने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है।

सदर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है इस मामले में आरोपी अमर राज एवं उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला शराब के पैसे मांगने को लेकर हुआ है।

दिव्यांग ऋषि कपूर एवं उसके भाई अर्जुन ने आरोपी अमर राज से दारू के लिए पैसे मांगे थे जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई बाहर हाल इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jhansi: ट्रक और कार की भिड़ंत, 4 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Back to top button