Uttar Pradesh

Bijnor: गला रेतकर युवक को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने की फांसी की मांग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। बता दें कि बिजनौर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर रात भर हंगामा किया।

पड़ोसी दुकानदार ने उतारा मौत के घाट

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में देर शाम एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या करदी गई। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र अंकित सैनी जो की चांदपुर की पुरानी सब्जी मंडी के निकट एक मोबाइल की दुकान चलाता था, जिसको देर शाम उसके ही पड़ोसी दुकानदार मुकेश ने पैसो के लेनदेन के लिए अंकित को अपनी दुकान में बुला लिया और अपने बेटे वंश व साथी सचिन के साथ मिलकर अंकित सैनी की धारदार हत्यार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।

आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

युवक की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर पुलिस भी मृतक के परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मृतक युवक अंकित के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता ने 3 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है और सभी को फांसी दिलाए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है की अंकित के हत्यारे मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारे मुकेश ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया की उसने पैसों के लेन देन को लेकर अंकित की हत्या की थी।

(बिजनौर से ताबिश मिर्जा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bijnor News: एक करोड़ में सांप की सौदेबाजी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button