Bijnor News: एक करोड़ में सांप की सौदेबाजी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Share

Bijnor News: वन विभाग को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब रेड सेंड बुआ नाम के दुर्लभ प्रजाति के सांप की तीन तस्कर चोरी-छिपे सांप को पकड़कर करोड़ों रुपए में बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान एन मौके पर वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से रेड सैंड बोआ नाम के दो सांपों को बरामद कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े ये हैं चांद बाबू, नूर हसन जो मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। तीसरा अली नाम का तस्कर बिजनौर के स्योहारा इलाके का रहने वाला है। वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर स्योहारा मुरादाबाद रोड पर बेशकीमती सांप को बेचने की फिराक में है। वन विभाग की टीम ने आनन-फानन में टीम गठित कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

अब जरा यह भी जानना बेहद जरूरी है कि दुर्लभ प्रजाति का रेड सैंड बोआ बेशकीमती सांप किस काम आता है। कहते हैं कि सांप का मांस खाने से बुढ़ापे तक सेक्स पावर बनी रहती है, इसलिए पुरुष ही रेड सैंड बोआ सांप को खाते है। देहाती भाषा में दो मुहा सांप के नाम से भी जाना जाता है। सांप दुर्लभ प्रजाति का है जो राजस्थान में मिलता है। वन विभाग की टीम ने बेशकीमती दो सांपों को तीन तस्करों के पास से बरामद किए हैं। तकरीबन एक साँप की औसतन लंबाई 4 फुट 5 इंच लम्बा वजन 5 किलो के आसपास है।


बिजनौर से ताबिश मिर्ज़ा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Bijnor: न्यायालय परिसर में पति पत्नि में हुआ विवाद, पत्नि ने पति के सिर में ईंट मारकर किया घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *