Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फेंस में बोले- ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं…

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi press conference: राहुल गांधी विदेश में दिए गए भाषण को लेकर काफी चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। बता दें कुछ समय पहले ही राहुल गांधी लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देने पहुचें थे। जहां उन्होनें ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा था। विदेश से आने के बाद आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो यहां भी कुछ ऐसा बोल दिया कि जयराम रमेश को उन्हें बीच में टोकना पड़ा। बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। इसी को लेकर आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
राहुल गांधी ने कहा की वे सदन में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं। लेकिन उन्हें नही लगता है कि उन्हें बोलने दिया जाएगा। इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा। इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे। वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी।
जब राहुल गांधी ने अनफार्चुनेटली कहा तो तुरंत जयराम रमेश ने उसे नोटिस कर लिया। राहुल की बात खत्म होने से पहले ही जयराम ने उनके कान में जो कहा वो माइक में रिकॉर्ड हो गया।
जयराम रमेश ने राहुल से कहा,’ आपने कहा है दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं। फिर राहुल गांधी ने अपनी बात को सुधारा और कहा- मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि दूर्भाग्य से मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता, और चूंकि आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं इसलिए ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए। इसलिए यदि भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा।
ये भी पढ़े:PM Modi कई झूठे मामले थोपने की योजना बना रहे हैं – अरविंद केजरीवाल