Uttar Pradesh

UP: पत्रकार हथकड़ी मामले में मानवाधिकार आयोग ने केस किया दर्ज

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केस नंबर 5283/24/75/2023 दर्ज कर लिया है। दरअसल, अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा संभल के पत्रकार संजय राणा को उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाबो देवी से सवाल पूछा गया था। जिसके बाद उन पर दर्ज हुए मुकदमे में हुई उनकी गिरफ्तारी में हथकड़ी के प्रयोग किए जाने की शिकायत पर केस नंबर 5283/24/75/2023 दर्ज कर लिया है।

अमिताभ ठाकुर ने कल मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत में कहा था कि जो मुकदमा पत्रकार के ऊपर दर्ज हुआ है। वह अपने आप में काफी संदिग्ध और विवादित है। क्योंकि यह मुकदमा उनके द्वारा मंत्री से तीखे सवाल पूछे जाने के ठीक बाद दर्ज हुआ।

इसी प्रकार इस मामले में पत्रकार की गिरफ्तारी भी अपने आप में विवादास्पद है। लेकिन इतनी ही गंभीर बात यह है कि उस पत्रकार को हथकड़ियां लगाई गई। जबकि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पष्ट निर्देश है। किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति को जब तक अत्यंत आवश्यकता ना हो। तब तक हथकड़ी ना लगाई जाए।

उन्होंने इस मामले को मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए मामले की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

रिपोर्ट: अवधेश सिंह

ये भी पढ़ें:UP: माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button