Bihar: बात ना सुनने पर गुस्साए BJP MLA, विधानसभा में तोड़ा माइक्रोफोन

मंगलवार को बिहार की राजनीति में अलग ही सीन देखने को मिला। दरअसल, भाजपा विधायक लखींद्र पासवान ने बिहार विधानसभा में माइक्रोफोन तोड़ दिया। इसका कारण बहुत अजीब है। सफाई देते हुए पासवान और उनकी पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दे रहे थे। इस कारण से उन्होंने माइक्रोफोन को तोड़ दिया।
पढ़ें पासवान के बयान
आपको बता दें कि घटना के बाद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही दो घंटे के लिए स्थगित कर दी। हालांकि, इस बीच, पासवान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होनें सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “माइक्रोफोन के पेंच ढीले थे और वह अपने आप बाहर आ गया। मैंने माइक्रोफोन को नहीं तोड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “सत्तारूढ़ राजद विधायक सदन के अंदर हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं। हम उनके अपमानजनक शब्दों को सुनने के लिए विधानसभा नहीं आ रहे हैं। जब हमने राजद विधायकों के कृत्य पर आपत्ति जताई, तो अध्यक्ष ने मुझ पर माइक्रोफोन तोड़ने का आरोप लगाया।”
पासवान ने कहा, “जब भी हम मुद्दों को इंगित करने के लिए सीटों पर खड़े होते हैं, तो अध्यक्ष हमारे माइक्रोफोन की आवाज को म्यूट कर देते हैं। हमने अध्यक्ष से सत्तारूढ़ और विपक्षी विधायकों को एक ही नजरिए से देखने का आग्रह किया है।”