Uttar Pradesh: इटावा आगामी त्योहार को देखते हुए लॉ & आर्डर को चुस्त दुरुत्त रखने के लिए पुलिस ने निकला पैदल रूटमार्च

Share

यूपी: इटावा आगामी त्योहार को देखते हुए लॉ & आर्डर को चुस्त दुरुत्त रखने के लिए IG कानपुर रेंज प्रशान्त कुमार व SSP इटावा संजय कुमार वर्मा ने किया इटावा शहर की व्यस्ततम सड़को व बाजारों में पैदल रूटमार्च।

IG ने जब जनता से पूछा शहर का हाल तो जनता ने SSP संजय कुमार वर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अब सब बेहतर है। IG प्रशान्त कुमार को इटावा शहर की जनता ने अपने खुले शब्दों में बता दिया कि नए पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा के SSP बनने के बाद जिले की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है व जनता में सुरक्षा की भावना का संदेश जा रहा है।

IG प्रशान्त कुमार से जनता ने जिले की बेहतर कानून व्यवस्था व SSP संजय कुमार वर्मा की बेवाक कार्यशीली के बारे में बता दिया, जनता का पुलिस के प्रति एक पॉजिटिव फीडबैक व SSP संजय कुमार वर्मा की बेहतर कार्यशीली को जनता की जुवां से सुनकर बेहद प्रसन्न हुए IG प्रशान्त कुमार।

IG प्रशान्त कुमार ने शहर के रूटमार्च के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट को लेकर जरूर सख्त हिदायत दी है तो वहीं SSP संजय कुमार वर्मा ने हेलमेट को लेकर अलग से अभियान चलवाकर वाहन चालकों को जागरूक करने की जरूर बात कही है।

रिपोर्ट – चंचल संजय दुबे संवाददाता, इटावा

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र के प्रति चेयरमैन की तानाशाही आई सामने, छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट