
यूपी: मथुरा के बरसाना में भले ही शाम को लठमार होली खेली जाएगी, मगर बरसाना की गलियों में होली की मस्ती खूब छाई हुई है। जहां पर बरसाना में आने वाले भक्तों के ऊपर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा है। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से लोग महिलाओं और पुरुषों के ऊपर पिचकारी से खूब रंग डाला जा रहा है।
श्रद्धालु इस होली के रंग में सराबोर होकर ब्रज की होली का खूब आनंद ले रहे है। बरसाना में सुबह से ही होली की धूम मची है जहां क्या बच्चा बुजुर्ग या फिर बड़े कोई भी हो आज बिना रंग-गुलाल के कोई अपने आप को नहीं रोक सकता, वहीं श्रीजी मन्दिर और लठामार होली में आये श्रृद्धालुओं पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।
बरसाना लठमार होली पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसाना के पूर्व चैयरमैन बलराज चौधरी ने हैलीकॉप्टर से राधारानी मंदिर व लठामार होली में साक्षी बने आये देश विदेश से श्रृद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें : आज बरसाना के विश्व प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर में खेली जाएगी लड्डू होली