Uttar Pradeshराज्य

Atique Ahmed के खिलाफ मुख्य गवाह पर बम से हमला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मेन गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमले में उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद को भी गोली लगी और उनकी मौत हो गई है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मुख्य गवाह उमेश पाल के घर के बाहर गोली और बम हमला किया। इस वारदात में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी चपेट में आ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद अतीक अहमद के बेटों समेत कई लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। ये भी बताया जा रहा है कि जेल में बंद अतीक अहमद (Atique Ahmed) से भी पूछताछ की जा सकती है।

हमलावरों ने फेंके 2 बम

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, ये वारदात उमेश पाल के आवास के बाहर हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, उमेश पाल के ऊपर 2 बम फेंके गए। इसके अलावा एक छोटे हथियार से भी गोली चलाई गई। इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP: पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत

Related Articles

Back to top button