Dehradun: पूर्व में हुई चारधाम यात्रा सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी- धामी

अप्रैल माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। उन्होने कहां कि पूर्व में हुई चारधाम यात्रा सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी। यात्रा के दौरान दी जा रही सुविधा को लेकर लोगों के आए सुझावों पर काम किया जा रहा।
पूर्व में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। साथ हीं उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार और बेहतर तरीके से तैयारी करेगी।
ये भी पढ़ें:Dehradun: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्ता और व्यवहार में अंतर है- अभय दुबे