
एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई है। जो 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनाएगी, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यहां हर साल 30 हेलिकॉप्टर तैयार किए जाएंगे।
आपको बता दें कि 615 एकड़ में बनी यह फैक्ट्री शुरुआत में Light Utility Helicopter का उत्पादन करेगी। इसके साथ हीं LUH के बाद यहां लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और Indian Multirole Helicopter का निर्माण करने की भी योजना है। इसके अलावा LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मरम्मत भी की जाएगी।
मामले में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस फैक्ट्री से प्रदेश के करीब 6000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा फैक्ट्री शुरू होने से आसपास के इलाकों में भी विकास होगा। बताते चलें कि पीएम बैंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे, जोकि 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलेगा।
ये भी पढ़ें:UTTARAKHAND: जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला, कह दी ये बातें