समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे सकता है भारत, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई आज

Share

सुप्रीम कोर्ट में आज समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नही   इस मुद्दे  को लेकर होगी सुनवाई। देश के अलग-अलग हाईकोर्ट से आई, सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रासफंर करने के बाद होगी बहस. समलैंगिक विवाह के मुद्दे को लेकर पिछली सुनवाई 14 दिसंबर 2022 को हुई थी। समलैंगिक जोड़ो के विवाह को लेकर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मान्यता देने की नई याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था। वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने इस मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर लोग दिलचस्पी रखते है  इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करानी चाहिए।

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला 33वां देश बन सकता है, भारत

यदि भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिल गई तो ये दुनिया का 33वां ऐसा देश बनेगा। नीदरलैंड ऐसा पहला देश के जहां समलैंगिक विवाह को मान्यता प्राप्त हुई थी। दुनिया में अब तक 32 देशों में समलैंगिक विवाह को मान्यता दी गई हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने समलैंगिक विवाह के कानून को मान्याता देने कि घोषणा कर दी थी। इसके तहत समलैंगिक शादीयों को भी सामान्य शादी कि मान्यता दी थी। ऐसे में इस मुद्दे में  रूचि रखने वाले लोगो को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हैं।