Air India Flight में महिला पर पेशाब की दूसरी घटना, DGCA ने भेजा एयर एंडिया और केबिन क्रू को नोटिस

एयर इंडिया फ्लाइट में पैसेंजर्स के साथ लगातार बुरे व्यवहार की खबरें सामने आ रही है । एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर को नशे में टल्ली एक यात्री के बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है ।
अधिकारियों ने बताया 6 दिसंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट 142 में एक यात्री शराब के नशे में धुत होकर यात्रा कर रहा था। वह फ्लाइट क्रू का कोई निर्देश नहीं मान रहा था। बाद में उसने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी। एयरलाइन ने इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों से की।
विमान सुबह 9:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही CISF के जवानों ने विमान से उतरते ही आरोपी को पकड़ लिया। बाद में दोनों यात्रियों के बीच आपसी समझौता होने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया। आरोपी ने लिखित माफी भी मांगी।
आपको बता दे कि इससे पहले एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में सफर कर रही बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी। घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई।
वहीं अब इस पूरे मामले पर फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के दोनों मामलों पर DGCA ने एयर इंडिया को नोटिस जारी किया है। DGCA ने कहा कि इस पूरे मामले में एयरलाइन गैरपेशेवर रहा है। नोटिस में एयर इंडिया के मैनेजमेंट और कैबिन क्रू के मेंबर्स इ पूछा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?