Delhi Kanjhawala Case: जानें कौन है शालिनी सिंह जिन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने खुद फोन कर सौंपी कंझावला केस की जिम्मेदारी

कंझावला कांड ने सिर्फ दिल्ली शहर को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है । अब इस मामले पर गृह मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी करने को कहा है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है । इस मामले पर अमित शाह ने खुद शालिनी सिंह से बात की है ।
कंझावला कांड पर पूरे मामले की जांच शालिनी सिंह के हाथों में आ गई है । ऐसे में आइए जानते हैं कि शालिनी सिंह कौन है ।
शालिनी सिंह 1996 आईपीएस बैच की हैं। अभी शालिनी सिंह दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा की स्पेशल कमिश्नर हैं। इससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज के पद पर तैनात थीं ।
शालिनी सिंह साल 2004 में एक हत्याकांड से काफी सुर्खियों में आई थी। इस मामले में सीनियर स्टीजन लेफ्टिनेंट जनरल हरनाम सिंह और उनकी पत्नी की हत्या की गई थी । उनका केस शालिनी ने ही सुलझाया था । उन्होंने आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा था ।
वहीं किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में शालिनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी ।
जब देश में कोरोना की वजह से पहला लॉकडाउन लगा था तब शालिनी सिंह घर जाने के बारे में नहीं सोचती थी।
वहीं शालिनी सिंह लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर उतरीं थी जब दिल्ली के ख्याला इलाके में सांप्रदायिक तनाव था । उस समय काफी अफवाह फैली थी. उसको रोकने के लिए वह सड़क पर उतरीं थी ।
शालिनी सिंह की नियुक्ति उससे पहले डीसीपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट के पद पर भी हो चुकी है । वह आईबी में भी पोस्टेड रही हैं । शालिनी सिंह के पति अनिल शुक्ला भी IPS हैं । कुछ वक्त पहले वे एनआईए में पोस्टेड थे । उन्होंने मुंबई का एंटीलिया केस की जिम्मेदारी भी संभाली थी ।