पीएम मोदी अपनी मां का हालचाल लेकर वापस लौटे दिल्ली, डॉक्टरों ने बताया तबीयत में हुआ सुधार

पीएम मोदी की मां की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी कल इतनी खराब हो गई कि उनको अस्पाल में भर्ती करवाना पड़ गयाष मिली जानकारी के हिसाब से हालांकि अब जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में बुधवार को सुधार देखने को मिला है। उन्हें देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोगों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और उनका हालचाल लेकर वापस दिल्ली रवाना हो गए।
हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भी पीएम मोदी हीराबेन से मिले थे। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया था।
मोदी ने अपनी मां के यहां करीब 45 मिनट बिताया था। इस अवसर पर वडनगर के हाटकेश्नवर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें सुंदर कांड के पाठ से लेकर शिव अराधना तक की गई। इसी दिन पीएम मोदी ने गुजरात के पावागढ़ में महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार और ध्वजारोहण भी किया था।