Sushant Singh Rajput केस में आया नया मोड़, अटॉप्सी स्टाफ ने फिर किया दावा, एक्टर की आंख पर मारे गए थे मुक्के!

Share

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है । 2 साल बाद एक फिर ये मामला चर्चा में आ गया है । सुशांत की मौत को लेकर बार बार यही कहा जा रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है ।

एक्टर की मौत के केस में मोर्चरी सर्वेंट के दावे के बाद एक नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अटॉप्सी स्टाफ ने ये दावा किया है कि जब एक्टर को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया था तब उनकी आंख पर मुक्के मारने के निशान थे। इतना ही आगे रिपोर्ट में दावा किया है कि जब सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था तब उनके शरीर पर कई और चोट के निशान भी थे ।

आपको बता दे कि इससे पहले रूप कुमार शाह ने अपने बयान में कहा, “पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल में पांच शव में एक VIP बॉडी आई थी, कपड़ा खोलने के बाद हमने देखा कि वो एक्टर सुशांत सिंह की बॉडी थी। बॉडी देखने के बाद लगा कि सुशांत सिंह का केस सुसाइड का नहीं है। गला देखने के बाद मुझे लगा की घटना आत्महत्या की नहीं है। पैर और हाथ पर मारने के निशान थे। बॉडी का फोटोग्राफी हुआ था साहेब को हमने बोला की सर वीडियाग्राफी कीजिए साहेब ने बोला तुम्हें जो काम मिला है वो काम करो। सुशांत को न्याय मिलना चाहिए… सुशांत का फोटो देखने के बाद लगता है कि यह मर्डर है।”