
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करया गया था । अब ऐसे खबरें है कि बुधवार 28 दिसंबर को उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है ।
वित्तमंत्री को पेट में हल्का इंफेक्शन होने के कारण एम्स में लाया गया था । अब केंद्रीय वित्त मंत्री की तबीयत ठीक हो रही हैं। लेकिन इससे पहले कहा गया था कि वित्तमंत्री रूटीन चैक-अप के लिए एम्स ले जाया गया था।
निर्मला सीतारमण की तबीयत अचानक खराब हुई है । वित्त मंत्री को ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जबा देश का बजट पेश होने में केवल एक महीना बाकी है । आपको बता दे कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले वित्त मंत्री ने रविवार 25 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की थी.।