Corona Virus: लगातार पैर पसार रहा कोरोना! बिहार में विदेश से आए 4 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus: कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा हालत खराब है. इसके अलावा बड़े शहरों में रोज रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आ रहे हैं. अब सरकार ने आंकड़े छिपाना भी शुरू कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि चीन में अभी कोरोना की इस लहर का पीक नहीं आया है. जनवरी में वहां हाहाकार मच सकता है.
इस बीच भारत में राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. बिहार में विदेश से आए चार यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. एयरपोर्ट पर इनके नमूने लिए गए थे और अब कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले दिनों से एक दिन में आ रहे केस से कम है. अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. देश में भी धीरे-धीरे मास्क पहनना अनिवार्य हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के बाद राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंध लागू कर दिए हैं और फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है.