Army Truck Accident: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का हुआ एक्सीडेंट, 16 जवान हुए शहीद

Share

Army Truck Accident: कुछ देर पहले नॉर्थ सिक्किम से बुरी खबर सुनने को मिली है, बता दें कि नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें 16 जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे में चार जवान घायल भी हुए हैं.

भारतीय सेना ने बयान में कहा कि 23 दिसंबर 2022 को जेमा, उत्तरी सिक्किम में सेना के एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इस दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है. सेना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर फिसल गया. सेना की ओर से शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सवेंदना व्यक्त की गई है.