Biharबड़ी ख़बर

Lalu Yadav health Update: लालू यादव की तबीयत फिर हुई खराब! बेटी के लेटेस्ट ट्वीट से लोग हुए परेशान

Lalu Yadav health Update: एक बार फिर RJD सुप्रीमो लालू यादव अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में आ गए है. कहा जा रहा है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत नासाज बनी हुई है. इस मामले पर किडनी डोनेट करने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने सोमवार को कहा, ‘आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में हैं. उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई है.

लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर कहा कि बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें. आपको बता दें कि इससे पहले 8 दिसंबर को रोहिणी का ट्वीट सामने आया था. उन्होंने कहा था, ‘मेरे और पापा के लिए इतनी प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं. मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं. पापा भी ठीक हैं.

रोहिणी आचार्य के अब लेटेस्ट ट्वीट से लोग परेशान हो गए है कि अचानक से RJD सुप्रीमो की तबीयत को क्या हो गया है. बता दें कि पिता लालू यादव को किडनी देने के बाद पूरे देश में रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हो रही है. राजनीतिक दलों में पक्ष और विपक्ष के नेता भी पिता के प्रति प्यार और साहस को लेकर रोहिणी की तारीफ कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button