एम्स पर छाया हैकर्स का आतंक, कई जानेमाने लोगों का डाटा हुआ लीक

दिल्ली के एम्स पर हुए साइबर हमले ने लाखों मरीजों के निजी डाटा को लीक कर दिया था।मिली जानकारी के हिसाब से एम्स के सर्वर पर चीनी हैकर्स ने बड़ा हमला कर दिया था। चीनी संदिग्ध साइबर हमले की तरफ से अब तक कुल पांच मुख्य सर्वरों को निशाना बनाया जा चुका है। माना जा रहा है कि चुराए गए डाटा को डार्क वेब, इंटरनेट के एक छिपे हुए हिस्से पर बेचा गया था।
जानकारी के हिसाब से एम्स से चोरी हुए डेटा को लेकर डार्क वेब पर 1,600 से अधिक बार सर्च किया गया है। एम्स से हैकर्स की तरफ से जो डाटा चोरी किया गया है उनमें राजनेताओं और मशहूर हस्तियों सहित वीवीआईपी लोगों का विवरण शामिल है। IFSO के सूत्रों ने खुलासा किया है कि हैकर्स की तरफ से कुल पांच सर्वर को हैक किया गया था।