क्राइमबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Shraddha Case: आफताब ने नार्को टेस्ट में कबूली हत्या की बात, बताया कहां हैं श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल

श्रद्धा केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है । श्रद्धा के कत्ल का मुख्य आरोपी उसी का बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला है । आफताब पुलिस की रिमांड में है । 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट कराया गया ।

आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में कराया गया । FSL के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है । आफताब ने नार्को टेस्ट में बता दिया है कि उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके ।

उसने नार्को में टेस्ट में ये तक बता दिया है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका ।

इन तमाम जानकारियों के बाद अब दिल्ली पुलिस एक बार फिर आफताब की बताई जगह पर इन सबूतों की तलाश करेगी । पुलिस को इन सब बातों से बहुत ज्यादा मदद मिलने वाली है ।

आपको बता दे कि आफताब का नार्को टेस्ट दो घंटे चला । इस दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, एक OT अटेंडेंट, और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद रहे । आफताब के नार्को टेस्ट के बाद एक पोस्ट टेस्ट FSL में भी होगा ।

जानकारी के लिए बता दे कि भले ही आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या से जुड़े राज का खुलासा कर दिया हो, लेकिन इन्हें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता। इस कबूलनामे से सिर्फ पुलिस को सुराग और सबूत खोजने में मदद मिल सकती है । ताकि आफताब के खिलाफ केस स्ट्रॉंग किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button