फिरोजाबाद में Short Circuit के काल के गाल में शमाए 6 लोग, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक रोंगटे हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं आप डर से सहम भी सकते हैं। आपको बता दें फिरोजाबाद जिले में एक ही परिवार के 6 लोग मौत की गोद में समा गए, बताया तो ये भी जा रहा है कि मामला इतना गंभीर था कि दुकान समेत पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई।
मृतकों में 2 बड़े लोग और 4 बच्चे शामिल हैं यानी कुल मिलाकर 6 लोग। इन्वर्टर की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। ये मामला पाढ़म इलाके का है। परिजनों ने बताया ये मामला अचानक से हो गया और देखते ही देखते पूरी दुकान की चपेट में आ गई हैं।