बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Train Cancelled: कोहरा फिर बना मुसीबत, दिसंबर से 3 महीने तक ये ट्रेनें हुई निरस्त

Train Cancelled: सर्दी में कोहरे की वजह से ट्रेन निरस्त हो जाती है। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं रेलवे प्रशासन ने हर साल की तरह इस बार भी रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का लोड कम करने के लिए कोहरे का सहारा लेते हुए ट्रेनों के निरस्तीकरण का फरमान जारी कर दिया है।

दिसंबर से 3 महीने तक ये ट्रेनें हुई निरस्त

आपको बता दें कि रद्द ट्रेनों में कई ट्रेनें लखनऊ से चलने वाली हैं और कई ट्रेंने यहां से गुजरने वाली हैं। इसी क्रम में वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ के बीच आवागमन करने वाली जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन माह तक के लिए निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों के फेरों को कम किया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को निजी वाहन या रोडवेज बसें या हवाई सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई निरस्त

गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 3 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 5 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 22 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस  03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च,2023 तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी  तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 01 मार्च  तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस- 01 दिसंबर से 23 फरवरी  तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस- 02 दिसंबर से 24.फरवरी  तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी  तक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस  3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button