India Vs Nz : सीरीज के अखिरी मैच में हो सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, जानें

Share

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में  शानदार जीत दर्ज कर ली  थी। जानकारी के लिए बता दें एक मैच बारिश के चलते धुल गया था, और दूसरे मुकाबले  को भारत अपनी झोली में डालने में सफल रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में अब तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है। एक तरफ भारत की पूरी कोशिश ये होगी कि वो  किसी भी हाल में इस मैच  को अपने पाले  में किया जाए। अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो  वो  इस आखिरी मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर सीरीज को बराबर करने  की पुरजोर कोशिश करेगी।

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और सीरीज के लिए कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए उतारा। उम्मीद की जा रही थी कि ऋषभ पंत जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वे पहले छह ओवर के पावरप्ले का लाभ उठाते हुए और तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत 13 गेंदों पर केवल छह ही रन बना सके और आउट हो गए। इसी के चलते एक हवा ये भी है ऋषभ पंत का पत्ता साफ होने के पूरे आसार हैं।