इमरान खान के पैर में लगी गोली, हमलावर बोला ‘मैं इमरान खान को ही मारने आया था’

एक बार फिर से इमरान खान चर्चा में हैं। आज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला किया गया है। फिलहाल वो हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। दबोचे गए एक हमलावर ने मीडिया को बताया कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने कहा, ”इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे। वह अजान के साथ डेक लगाकर शोर कर रहे थे। मैं सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था.” हमलावर ने आगे बताया, ”मेरे पीछे कोई नहीं है। मैं अकेला ही आया था। जिस दिन से लाहौर से चला था, उसी दिन इमरान को मारने का प्लान था.”
रिपोर्ट्स के हिसाब से , पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ, जब वो गुजरांवाला के अल्ला हू चौक के पास थे कथित तौर पर दो हमलावरों ने जोरदार गोलीबारी शुरू कर दी बताया तो ये भी जा जा रहा है कि एक हमलावर मारा गया और एक पकड़ लिया गया। मीडिया में ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें एक शख्स पीटीआई कैंप के पास हाथ में पिस्तौल लिए दिखाई दे रहा है। वहीं, एक तस्वीर में इमरान खान समर्थकों से घिरे बचते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के हिसाब से इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगी है। फिलहाल उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।