बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

बुलडोजर दादी ने कर दिखाया ये कारनामा, देख के रह जाएंगे दंग! कौन है ये बुलडोजर वाली दादी

बुलडोजर बाबा को तो आप सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने बुल्डोज वाली दादी को जानती हैं, नहीं जानती हैं तो जान लीजिए भारत में केरल की रहने वालीं राधामणि अम्मा को लोग इस वजह से जानते हैं, क्योंकि राधामणि अम्मा के पास 11 कैटेगरी के लाइसेंस हैं।अमूमन देखा गया है कि जिस उम्र में लोग घर में रहकर आराम करते हैं, उस उम्र में केरल की रहने वाली अम्मा गाड़ी चलाती है। इतना ही नहीं दरअसल, केरल की ये अम्मा गाड़ियों में भी बुलडोजर चलाती है। बुलडोजर भी उनकी लिस्ट का सिर्फ एक हिस्सा है, क्योंकि अम्मा सिर्फ बुलडोजर ही नहीं, बल्कि ट्रक, ट्रेक्टर, बड़े ट्रोले तक कई गाड़ियां चलाती हैं। आज अम्मा के पास अलग अलग कैटेगरी के 11 ड्राइविंग लाइसेंस हैं।

उनके इस कारनामे को देखते हुए आस पास के लोगों ने उन्हें बुल्डोडोजर वाली दादी का नाम दे दिया है।खास बात ये भी है कि आपके पास भले ही एक या दो कैटेगरी का लाइसेंस होगा। इससे आप समझ सकते हैं कि अम्मा कितने तरीके की गाड़ियां चला सकती हैं और उनकी ड्राइविंग स्कील्स कैसी होगी। तो जानते हैं केरल की इन अम्मा के बारे में, जो अलग अलग गाड़ियों को चलाने की वजह से पूरे भारत में फेमस हैं।

Related Articles

Back to top button