राष्ट्रीय

मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- ‘सबसे ज्यादा कंडोम यूज कर रहे मुसलमान..’

देशभर में जनसंख्या नियंत्रण मुद्दे को लेकर राजनीतिक खींचतान चल रही है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भारत में धार्मिक असंतुलन वाले बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने मोहन भागवत पर जमकर हमला बोला है। बता दें इस वीडियो में ओवैसी ने कहा कि ‘चिंता मत करो मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि गिर रही है। इसके साथ ही वो यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा कंडोम का उपयोग कौन कर रहा है? ये हम हैं। इस पर मोहन भागवत कुछ नहीं बोलेंगे।’ वहीं अब इस वायरल वीडियो को लेकर सियासी पारा तेजी से गर्म हो चुका है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें असदुद्दीन ओवैसी वायरल वीडियो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे है। वहीं इसी के साथ उन्होंने कहा की  ‘मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है। तुम बेकार में टेंशन में मत डालो, नहीं बढ़ रही है। साथ ही कहा की हमारी आबादी गिर रही है। मुसलमानों का TFR गिर रहा है’, उन्होंने आगे कहा कि दो बच्चे पैदा करने के बीच सबसे ज्यादा अंतर मुसलमान रख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button