Vande Bharat Accident: दूसरी बार हादसे की चपेट में आई भारत की देसी बुलट ट्रेन, अधिकारियों ने दी सफाई

देश के विकास को गति देने के लिए चलाई गई देसी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई। बड़ी बात ये है ये रही कि हादसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि दो दिन के अंतराल में दूसरी बार हुआ है, इसीलिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार भी तेज रफ्तार ट्रेन ने मवेसी की जान ले ली और ट्रेन दुर्घटनाग्रसत होगाई। हालांकि इस बार कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, आपको बता दें कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री ने ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
देसी बुलेट ट्रेन वंदे भारत के साथ लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ है। गुजरात में शुक्रवार को लगातार दूसरी बार ट्रेन से मवेशी टकरा गया। ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली क्षति पहुंची है।
गांधीनगर से मुंबई जाते समय कंजारी और आणंद स्टेशनों के बीच यह हादसा सामने आया है एक दिन पहले ही ट्रेन मणिनगर स्टेशन के पास भैसों के झुंड से टकरा गई थी। ट्रेन को मरम्मत के बाद दोबारा आज पटरी पर उतारा गया।
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बड़ी बातें बताते हुए कहा कि ये हादसा गाय के बीच में आ जाने से हुआ है। उनके मुताबिक ये घटना तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में हुई।