राष्ट्रीय

चीफ जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को होंगे रिटायर, केंद्र सरकार ने CJI से उत्तराधिकारी नामित करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमणा का कार्यकाल 27 अगस्त को खत्म हो गया था। जिसके बाद जस्टिस यूयू ललित को देश के 49वें चीफ जस्टिस चुना गया। वहीं जस्टिस यूयू ललित का मात्र 74 दिनों का ही कार्यकाल है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है। तो ऐसे में जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) यू यू ललित को पत्र लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने का आग्रह किया है।

बता दें जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI नियुक्त किए गए थे। नए CJI की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए केंद्र ने सीजेआई ललित को पत्र लिखा है। वहीं इनका कार्यकाल मात्र ढाई माह का है, जबकि उनके पूर्व सीजेआई का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा है।

केंद्र सरकार ने CJI ललित को लिखा पत्र

वहीं केंद्र सरकार ने CJI ललित को यह पत्र आज सुबह भेजा है। CJI के चयन की तय प्रक्रिया के अनुसार कानून मंत्री नए प्रधान न्यायाधीश को नामित करने के लिए वर्तमान सीजेआई को पत्र लिखते हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा की देश को अगला मुख्य न्यायाधीश कौन मिलता हैं। हालांकि CJI के पद पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश का चयन किया जाता है। वहीं वर्तमान में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए उन्हें नए सीजेआई के रूप में नामित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button