राज्यराष्ट्रीय

अहमदाबाद से गांधी नगर जाते वक्त PM मोदी ने एंबुलेंस के लिए रुकवाया अपना काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गए हुए है। वहीं इस बीच उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी किया है। इसी के साथ ही पीएम मोदी आज शाम गांधीनगर के दौरे पर भी जाएंगे। इसी बीच अक्सर ये देखा गया है कि पीएम मोदी अपने काफिले के दौरान किसी एंबुलेंस को पास देने के लिए अपनी VVIP सुरक्षा को रोक देते है। ठीक ऐसा ही आज हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद से गांधीनगर जानें के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया।

PM मोदी ने रुकवाया काफिला

बता दें एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने अपने काफिले को चलने की इजाजत दी। फिलहाल जानकारी के मुताबिक, यह वाकया अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त भाट गांव के पास हुआ है। जब काफिला यहां गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि पीछे से एंबुलेंस आ रही है। उन्होंने तुरंत काफिले को सड़क किनारे खड़े होने को कहा।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज का विकल्प बताया और कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा।

Related Articles

Back to top button