कुर्मी समाज के ‘रेल रोको कार्यक्रम’ में आज पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड रूट की कई ट्रेनें हुई रद्द

Share

पश्चिम बंगाल में आदिवासी कुर्मी समाज  की ओर से अपनी मांगों को लेकर राज्य के अंदर कई जगहों पर रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है। बता दें करीब सात दिनों तक चलने वाले इस रेल रोको अभियान में यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुर्मी समाज के रेल रोको कार्यक्रम के चलते आज वेस्ट बंगाल, बिहार और झारखंड रूट की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। लेकिन बंगाल के अंदर लंबी दूरी की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोके जाने की भी खबर सामने आ रही है।

हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के चलते खासकर हावड़ा रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। जिसकी वजह से ट्रेनें जहां हैं, वहीं खड़ी हो गई हैं। बता दें रेलवे ने एहतियात के तौर पर उन ट्रेनों को भी कैं‍सिल करना पड़ा है जोकि इस रूट पर संचालित होने वाली थी। इससे कई यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रभावित हुई कई ट्रेनें

इस रेल रोको कार्यक्रम की वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा जंक्शन पर खड़ी हैं। बोकारो-बर्धमान स्टीलसिटी पैसेंजर पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। इसके अलावा बर्धमान बोकारो, आसनसोल-रांची, पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आद्रा-बरकाखाना पैसेंजर, आद्रा-बोकारो पैसेंजर आदि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।