सपा नेता Azam Khan को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

Share

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया हैं। हालांकि डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। जब डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो पाया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि अभी उनकी शुरुआती रिपोर्ट में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज पाया गया है।

बता दें डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी के बाद उनके दिल में एक स्टेंट डाला। खान को रामपुर में ही सीने में जलन, दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत सामने आई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

कोरोना में भी खराब हुई थी तबीयत

आजम खान कोरोना काल से ही खराब सेहत से जूझ रहे हैं। कोरोना के वक्त भी उनकी अस्पताल में तबीयत काफी खराब थी। उस वक्त भी उन्हें कई हफ्ते तक मेदांता अस्पताल में एडमिट हुए थे। तबीयत खराब होने का आधार देकर उन्होंने जेल से जमानत भी मांगी थी। लेकिन यूपी की अदालतों से उन्हें राहत नहीं मिली थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली। पिछले महीने भी आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों में संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था।