Rahul Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से की भारत जोड़ो पद यात्रा की शुरूआत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत आज से यानि 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे। इसे कांग्रेस द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ प्रतिस्पर्धा करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
चलते-फिरते कंटेनर के साथ चलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक एक कंटेनर में रहकर इस यात्रा को पूरा करेंगे। अब बात आती है कि आखिर वो इन कंटेनरों में अपने जीवनयापन कैसे करेंगे तो आपको बता दें कि इन कंटनरों में सोने के बिस्तर और कुछ एयर कंडीशनर सभी की व्यवस्था की गई है क्योंकि देश के प्रत्येक हिस्से में तापमान अलग-अलग होगा, इसलिए रहने की व्यवस्था उसी के अनुसार की गई है। राहुल गांधी के साथ रहने वाले पूर्णकालिक यात्री एक साथ भोजन करेंगे और करीब रहेंगे।”
राहुल के खिलाफ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #GO Back Pappu कैंपेन
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा को आम लोगों से जुड़ने का जरिया मानते हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे 2024 की तैयारी मानते हैं।” वहीं सोशल मीडिया पर राहुल की इस यात्रा को लेकर #GO Back Pappu मीम तेजी से ट्रेंड करने लगा है।
