केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, INS विक्रांत सहित परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

Share

पीएम मोदी आज से अपने दो दिवसीय केरल दौरे पर है। इस दौरान वे केरल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM MODI
Share

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज से अपने दो दिवसीय केरल दौरे पर है। इस दौरान वे केरल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, शाम 6 बजे कोच्चि मेट्रो फेज- II परियोजना का शिलान्यास करेंगे और साथ ही एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और आदि शंकरा जन्मभूमि मंदिर के दर्शन भी करेंगे।

नौसेना की बढ़ेगी ताकत

पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निर्मित विमानवाहक INS विक्रांत को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में विक्रांत को शामिल कराएंगे और नए नौसैनिक ध्वज (निशान) का अनावरण करेंगे।

इसी बीच कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन भी किया जाएगा और शाम सात बजे से सेवाएं शुरु होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल होंगे।

अन्य खबरें