Asia Cup 2022 SL vs AFG Live Streaming: श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच से होगा एशिया कप का आगाज

Share

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर Asia Cup 2022 SL vs AFG Live Streaming देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

SL vs AFG Live Streaming
Share

SL vs AFG Live Streaming: एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि कि 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मेजबान श्रीलंका मे आर्थिक और राजनितिक संकट के कारण टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करना पड़ा। अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से अभी तक तीन में जीत दर्ज की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें लगभग 6 साल बाद आमने सामने होगी। 

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के ओपनिंग मैच के  लिए दोनों ही टीमों के कप्तान दशुन शनाका और मोहम्मद नबी पूरी तरह से तैयार हैं। साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एकमात्र टी20 मैच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। मगर पिछले कई सालों में अफगानिस्तान की टीम ने खुद को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा उलट फेर करने का माद्दा रखती है। वहीं श्रीलंका टीम अपने नए कोच क्रिस सिल्वरवुड के मार्गदर्शन में उतरेगी। टीम में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ये शनिवार 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं आप अगर अपने स्मार्टफोन पर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एशिया कप (2022 SL vs AFG Live Streaming) का पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/ind-vs-pak-asia-cup-2022-a-big-blow-to-pakistan-before-the-match-this-star-fast-bowler-out/