अब अयोध्या में 24 घंटे गुंजेगी लता दीदी की आवाज, सुर साम्राज्ञी के नाम पर रखा जाएगा चौराहा का नाम

lata didi
Share

नई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या अब एक और वजह से काफी खास होने वाली है। अब राम नगरी में 24 घंटे लता दीदी की आवाज में भक्तों को भजन सुनाई देंगे। बता दें कि, लता दीदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके नाम पर अयोध्या में एक चौराहा बनवाने का ऐलान किया था। सरयू तट के करीब सुर कोकिला लता मंगेशकर चौराहे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि, इस चौराहे को पहले नयाघाट चौराहा के नाम से जाना जाता था। निर्माण हो रहे इस नए चौराहे के डिजाइन के लिए ग्लोबल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई जगहों के 56 आर्किटेक्ट और कलाकारों ने हिस्सा लिया था। ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में टॉप 5 लोगों का चयन कर सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसमें एक डिजाइन को सेलेक्ट कर लिया गया है। वहीं, इसके निर्माण को दिपावली के पहले पूरा कर लेने की कोशिश है।

प्रवेश करते ही सुनाई देगी लता दीदी की आवाज

राम नगरी में प्रवेश करते ही भक्तों को लता दीदी की आवाज में भजन सुनाई देंगे। एक तो लता दीदी की आवाज इसनी सुरीली और ऊपर से उनकी आवाज में भजन तो लोगों के लिए तो सोने पे सुहागा जैसा हगा। जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर ने राम भक्त के रूप में बहुत सारे भजन गाए है। उनकी पूरी यात्रा एक भक्त की तरह रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *