BiharJharkhandबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Prem Prakash Arrested: CM हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, कल छापेमारी में मिली थीं दो AK- 47 राइफल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कथित करीबी सहयोगी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार कर लिए गए है।ईडी ने कल उनके आवास से दो AK- 47 राइफलें बरामद की थी। झारखंड में कथित अवैध खनन के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। बता दें बुधवार को ईडी ने एक साथ प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दो एके-47 राइफलें बरामद की गयी थी और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

बताया जा रहा है कि ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी। मिश्रा और यादव दोनों को कुछ समय पहले इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जब बुधवार को अपनी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर भी रेड डाली गई। इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किये गये थे।इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किये गये थे।

ईडी ने 8 जुलाई को मिश्रा व उसके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा था। मिश्रा व अन्य ने खनन माफियाओं पर आरोप है कि मोटी रकम लेकर उन्हें लाभ पहुंचाया और काली कमाई को गलत तरह से ठिकाने लगाया। इस छापेमारी के तुरंत बाद, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये की राशि जब्त कर ली थी।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/ed-raid-who-is-prem-prakash-who-had-two-ak-47s-in-his-vault-know-the-journey-from-selling-eggs-to-the-corridor-of-power/

Related Articles

Back to top button