बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Bihar Floor Test: ‘बीजेपी के तीन जमाई CBI,ED और इनकम टैक्स’- तेजस्वी यादव 

बिहार विधानसभा में बुधवार को महागठबंधन सरकार विश्वासमत साबित कर रही है। इससे पहले में विश्वास मत में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपना बयान दे रहे हैं। बिहार विधानसभा में विश्वात मत के प्रस्ताव पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि,आप लोगों को मंथन करने की जरूरत है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई (CBI) और आयकर विभाग (IT) को बीजेपी के तीन जमाई तक कह दिया।

बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जो लोग डरेंगे वे मरेंगे और जो लड़ेंगे वे जीतेंगे। जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, सीबीआई (CBI), ईडी (ED) और आईटी (Income Tax) को आगे रखती है। हम सीबीआई की रेड से डरने वाले नहीं। तेजस्वी ने ये तंज आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर कसा है।

जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं। विधानसभा में तेजस्वी ने आगे कहा कि  हम लोग देश को मिटने नहीं देंगे, टूटने नहीं देंगे। हमारी पुरखों की विरासत को हम जाने नहीं देंगे। तेजस्वी यादव के जमाई वाले बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया।

इसके बाद सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों को जमाई कहने पर आपत्ति जताई। बीजेपी विधायकों ने जमाई शब्द को अससंदीय मानते हुए कार्यवाही से हटाने की मांग की। 

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/cbi-raid-cbi-raids-from-bihar-to-gurugram-raids-on-tejashwis-mall-too/

Related Articles

Back to top button