Delhi NCRबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

AAP सांसद संजय सिंह ने BJP को ललकारा, कहा- ऑपरेशन ‘लोटस’, ऑपरेशन ‘बोगस’ हो गया है !

शराब नीति मामले पर दिल्ली में संग्राम छिड़ा हुआ है। शराब नीति के मामले में सत्ताधारी पार्टी और कई राजनीति दल लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोल रहें हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय (Sanjay Singh) ने अब कहा कि, बीजेपी कल से रो रही है कि उनका ऑपरेशन लोटस दिल्ली में ऑपरेश बोगस बन गया।

सजय सिंह ने कहा उन्होंने भाजपा पर बोले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की तर्ज पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ भी वही करने जा रहे थे। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शिवसेना पार्टी को तोड़ दिया उसी की तरह सिसोदिया के साथ षड्यंत्र रचकर आप पार्टी को भी तोड़ना चाहते थे। लेकिन आप ने ये मिशन फेल कर दिया।

दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही BJP

संजय सिंह ने बीजेपी को सीधा संदेश देते हुए कहा कि, अब इधर-उधर की बात मत करो तुम्हारी ये ईडी सीबीआई की जांच सिर्फ दिखावा थी। एक दबाव बनाने की कोशिश थी। दिल्ली की सरकार को गिराने का इरादा था जिसको आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया। संजय सिंह ने बीजेपी के लिए आगे कहा कि, जितनी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश करनी हो कर लो सफलता मिलने वाली नहीं है।

बता दें अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल। इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है।

Related Articles

Back to top button