बड़ी ख़बरराजनीतिराज्य

‘गालीबाज’ Shrikant Tyagi की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। श्रीकांत त्यागी को आज सुबह नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है वहीं पिछले 4 दिनों से फरार चल रहा था श्रीकांत त्यागी वहीं नोएडा पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमें पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे दिया था।

दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीकांत त्यागी की चार गाड़ियों को सीज किया था. जिनमें से एक पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ मिला था. वहीं एक अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगा हुआ भी मिला था.  पुलिस के मुताबिक त्यागी ने पूछताछ में स्विकार किया कि उसने आक्रोश में ऐसा किया. महिला के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था।

बता दें कि 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके तूल पकड़ते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे आज मेरठ से उसके तीन साथियों संग गिरफ्तार किया गया।

लगातार ठिकाना बदलता रहा श्रीकांत त्यागी

पुलिस ने बताया कि नकुल त्यागी और संजय और ड्राइवर राहुल उसके मुख्य मददगार थे. आऱोपी भागकर पहले दिल्ली के एयरपोर्ट जा रहा था, लेकिन वीडियो वायरल था तो पकड़े जाने के डर से वहां नहीं जा सका. इसके बाद वह फिर मेरठ पहुंचा और कुछ वक्त रुका, जहां उसने फोन आदि बदले. फिर शनिवार को हरिद्वार से ऋषिकेश गया और रविवार को वापस यूपी आया. फिर रविवार शाम के बाद फिर सारे डिवाइस बदले और फिर मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत में रहा।

Related Articles

Back to top button