Congress Protest: आज देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली में धारा 144 लागू

Congress Protest
Share

Congress Protest: शुक्रवार यानि आज कांग्रेस ने देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में PM Modi के आवास को भी घेरने की कोशिश करेंगे। बता दें कि बीते दिनों से ईडी सोनिया गांधी और राहुल (rahul gandhi) से नेशनल हेराल्‍ड मामले में पूछताछ कर रही है। कांग्रेस लगातार संसद में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का आज प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Choudhary) ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज़ उठा रही है। आज वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगे और वहीं कांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे। सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अंग्रेजों से बुरा दौर देख रहे हैं। हमें अपने कार्यालयों के अंदर सीमित कर दिया जा रहा है। लोग ज़मीन पर पैर रखते हैं उससे पहले पुलिस उठा कर ले जाती है।

प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू

वहीं कांग्रेस पार्टी के बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन (Congress Protest) से पहले दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई। प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसी के साथ राहुल गांधी 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर राज्यों में भी रणनीति बनाई है। पार्टी के नेता राजभवन तक मार्च करेंगे और फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा था कि जनता के मुद्दों को कांग्रेस उठाएगी और हमारे लोग किसी से नहीं डरने वाले हैं।